Rolls Royce Spectre Launched in india at price of 7 crore 50 lakhs know range features and specifications – News18 हिंदी

हाइलाइट्स

रोल्स रॉयस स्पेक्टर में 102 किलोवॉट का बैट्री पैक है.
कार केवल 35 मिनट में 80 प्रतिशत चार्ज हो जाती है.
कार में 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

नई दिल्ली. देश में तेजी से इलेक्ट्रिक कारों का बाजार बढ़ता जा रहा है. पेट्रोल डीजल के बढ़ते दाम और सरकार की नई नीतियों को देखते हुए अब लोगों का ध्यान इलेक्ट्रिक व्हीकल और खासकर कारों की तरफ है. ऐसे में टाटा नेक्सॉन ईवी जैसी गाड़ियों का बाजार तेजी से बढ़ रहा है. वहीं प्रीमियम इलेक्ट्रिक कारें भी देश में अच्छा कारोबार कर रही हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए कई विदेशी कंपनियों ने भी अपनी लग्जरी कारों को इंडिया में लॉन्च करना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में रोल्स रॉयस ने अपनी एक शानदार इलेक्ट्रिक कार स्पेक्टर को लॉन्च कर दिया है. ये एक टू डोर इलेक्ट्रिक कूप है. ये देश में रोल्स रॉयस की पहली इलेक्ट्रिक कार है.

स्पेक्टर की कीमत की बात की जाए तो ये 7.5 करोड़ रुपये एक्स शोरूम कीमत पर आपको उपलब्‍ध होगी. अब सवाल है कि इलेक्ट्रिक कार और वो भी करोड़ाें में तो इसका जवाब है कि रोल्स रॉयस अपनी प्रीमियम कारों के लिए फेमस है और इसमें आपको ऐसे फीचर्स देखने को मिलेंगे जो कोई और कंपनी ऑफर नहीं करती है. इसी के साथ कार की लग्जरी का भी कोई मुकाबला नहीं होता है. वहीं रोल्स रॉयस की कारें स्टेटस सिंबल के तौर पर देखी जाती है. वहीं कंपनी ने इलेक्ट्रिक कार होते हुए भी स्पेक्टर में जबर्दस्त पावर दी है और इसके फीचर्स भी बेजोड़ हैं. आइये आपको बताते हैं करोड़ाें की इस कार में क्या है खास.

ये भी पढ़ेंः Nexon का खेल खत्म करने आई Kia की नई एसयूवी, 360-डिग्री कैमरा, ADAS, 25+ सेफ्टी फीचर्स से है लैस

दमदार बैट्री पैक
कार में 102 किलोवॉट का बैट्री पैक दिया गया है. इसके लिए दो इलेक्ट्रिक मोटरस का सेटअप है जो कंबाइंड 585 बीएचपी की पावर और 900 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है. कार की खास बात ये है कि इसका 195 किलोवॉट का चार्जर केवल 35 मिनट में इसको 80 प्रतिशत तक चार्ज कर सकता है. वहीं 50 किलोवॉट के चार्जर से इसको 95 मिनट में 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. कंपनी के अनुसार कार 530 किलोमीटर की रेंज देती है. वहीं ये केवल 4.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है.

ट्रेडिशनल डिजाइन
स्पेक्टर के डिजाइन में रोल्स रॉयस का सिग्नेचर एलिमेंट देखने को मिलता है. कार के फ्रंट में आपको चौड़ी फ्रंट ग्रिल, स्‍प्लिट हैडलैंप सेटपअ, अल्ट्रा स्लिम एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स, एयरो ट्यून्ड स्पिरिट ऑफ एक्सटसी के साथ ही कार में 23 इंच के एयरो ट्यून्ड व्हील्स हैं. कार को ऑल एल्यूमिनियम स्पेसफ्रेम प्लेटफॅर्म पर बनाया गया है. इसी प्लेटफॉर्म पर घोस्ट, कलिनन और फैंटम को भी बनाया गया है. स्पेक्टर का वजन 2,890 किलोग्राम है. कार 4-व्हील स्टीयरिंग और एक्टिव सस्पेंशन के साथ ऑफर की गई है.

Tags: Auto News, Car Bike News, Electric Car

#Rolls #Royce #Spectre #Launched #india #price #crore #lakhs #range #features #specifications #News18 #हद

Leave a Comment